चीनी नागरिक पर हमला, पांचों हमलावर गिरफ्तार किए गए
चीनी नागरिक पर हमला, पांचों हमलावर गिरफ्तार किए गए
बेंगलूरु। शहर के पॉश इलाके इंदिरा नगर में लूटपाट के इरादे से एक चीनी नागरिक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात पांच लोगों ने चीनी नागरिक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। हालांकि पुलिस ने पाचों ल़डकों को गिरफ्तार कर लिया है। चीनी नागरिक की पहचान यान नाम के एक शख्स के रूप में हुई है जो बिजनेस के सिलसिले में भारत आए हुए थे। यान इंदिरा नगर इलाके में अपनी कैब का इंतजार कर रहे थे तभी पांच ल़डकों ने उनपर हमला कर दिया और चाकू की नोक पर उनसे सामान छीनने की कोशिश की। जब यान ने ल़डकों का विरोध किया तो उन्होंने यान के चहरे पर चाकू से हमला किया जिसकी वजह से यान घायल हो गए। फिल्हाल यान को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच पुलिस ने सोमवार को बताया कि सभी पांचों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जिन पांच हमलावरों के गिरफ्तार किया है उनकी पहचान मणि, मणिकांत, विजय, अरुण किरन और शरत के रूप में हुई है। इन सभी की उम्र २० से २५ साल तक बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक पाचों ल़डके अपराधिक प्रवृति हैं और उनके ऊपर पहले से मोबाइल स्नैचिंग के केस दर्ज हैं।