पन्नीरसेल्वम को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारियां

पन्नीरसेल्वम को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारियां

चेन्नई। उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम को मंगलवार को कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी गई। उप मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को मंगलवार को राज्य के पूर्व वित्त मंत्री डी जयकुमार द्वारा संभाले जा रहे प्रभार सौंप दिए गए। राजभवन की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई। राजभवन की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री ईके पलानीसामी की ओर से की गई अनुशंसा के आधार पर उप-मुख्यमंत्री को योजना, विधानसभा तथा चुनाव और पासपोर्ट विभाग का प्रभार सौंप दिया गया। राज्यपाल ने डी जयकुमार को मत्स्य, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार आवंटित कर दिया। डी जयकुमार पलानीसामी सरकार में वित्त मंत्री का प्रभार संभालने से पूर्व इसी विभाग का प्रभार देख रहे थे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पलानीसामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री को राज्य को हर संभव मदद करने का आश्वासन देने के लिए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के दोनों ध़डों का विलय होने के बाद ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री पलानीसामी को बधाई दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में तमिलनाडु को हर संभव मदद देने की बात भी कही थी।उल्लेखनीय है कि विलय से पूर्व भी पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की थी। ऐसा कहा जा रहा है कि अन्नाद्रमुक के पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम ध़डे को आपस में मिलाने में प्रधानमंत्री ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को विलय के बाद ट्वीट कर कहा था कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में तमिलनाडु नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। मुख्यमंत्री पलानीसामी ने कहा कि राज्य नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री की ओर से इसमें हमारी मदद करने का आश्वासन देने के लिए उनका बहुत धन्यवाद।ज्ञातव्य है कि पन्नीरसेल्वम सत्ता में साझेदारी के समझौते के साथ अन्नाद्रमुक में वापस आए हैं। मंगलवार को उन्हें नए पदों का प्रभार देने के बाद उनके ध़डे के पास उपरोक्त विभागों के साथ ही आवासीय, ग्रामीण आवासीय, आवासीय विकास, स्लम उन्मूलन बोर्ड और आवास नियंत्रण, शहरी योजना, शहरी विकास और चेन्नई महानगर विकास प्राधिकरण जैसे प्रमुख विभाग भी हैं। मंगलवार को उन्होंने राज्य सचिवालय में अपने नए पदों का पदभार ग्रहण कर लिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download