बेहतर प्रशासन के लिए बीबीएमपी का होगा विभाजन : सिद्दरामैया
बेहतर प्रशासन के लिए बीबीएमपी का होगा विभाजन : सिद्दरामैया
बेंगलूरु। राज्य सरकार बेंगलूरु में बेहतर प्रशासन और अवसंरचनात्मक विकास सुनिश्चित करने के लिए बृहद बेंगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) को तीन या पांच खंडों में विभाजित करने पर विचार कर रही है। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने मंगलवार को महालक्ष्मी लेआउट में विभिन्न विकास कार्यों की आधाशिला रखने के बाद कहा कि बीबीएमपी के अंतर्गत ११० गांवों, ७ सिटी एवं एक म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के जु़ड जाने के बाद बीबीएमपी को बेंगलूरु के ढांचागत विकास को सुनिश्चित करने में परेशानियां आ रही हैं। एक नगर निकाय के लिए बुनियादी संरचना और बेहतर प्रशासन का प्रबंधन करना मुश्किल होगा। इसलिए, सरकार ने बीबीएमपी को तीन या पांच भागों में विभाजित करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों से अपील की कि शहर के विकास के हित में बीबीएमपी को विभाजित करने की योजना का जनता को स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि कुछ लोग इस निर्णय के विरोध में हैं जिसमें विपक्षी दलों से जु़डे लोग भी हैं। उन्हांेने कहा कि बावजूद इसके शहर में बेहतर विकास सुनिश्चित करने के लिए बीबीएमपी के विभाजन पर राज्य सरकार संकल्पित है जो शहर के हित में है।ु ृ€ट्टरूद्धद्य ·र्ैंह् क्वरुयष्ठ्रख्र् ू्रु ंैं्यख्रद्यय् ·स्र्रैंट्टर्द्मसिद्दरामैया ने कहा कि बेंगलूरु के हर वार्ड में इंदिरा कैंटीन खोलने की परियोजना के तहत २ अक्टूबर को ५० नई इंदिरा कैंटीनें चोली जाएंगी जबकि शेष ४७ इंदिरा कैंटीन १ नवम्बर को खुलेंगी। उन्होंने कहा कि मैंने बीबीएमपी आयुक्त एन. मंजूनाथ प्रसाद को निर्देश दिया है कि लंबित काम समय पर पूरा हो जाए ताकि कैंटीन समय पर खुल सकें। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पतालों में भी इंदिरा कैंटीन खोलने का प्रस्ताव है जिसमें शहर के प्रमुख बोरिंग अस्पताल, विक्टोरिया अस्पताल, केसी जनरल अस्पताल आदि शामिल होंगे।