अभद्र भाषा के लिए माफी मांगें रोशन बेग : लहर सिंह

अभद्र भाषा के लिए माफी मांगें रोशन बेग : लहर सिंह

बेंगलूरु। राज्य के मंत्री रोशन बेग की अभद्र भाषा पर कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और भाजपा नेता लहर सिंह सिरोया ने भी शनिवार को क़डे शब्दों में आलोचना की। उन्होंने रोशन बेग की टिप्पणी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान बताने के साथ ही मारवा़डी और गुजराती समुदाय का भी अपमान करने वाला बताया। विधान परिषद में एक मात्र उत्तर भारतीय सदस्य सिरोया ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कर्नाटक सरकार के एक वरिष्ठ विधायक और मंत्री रोशन बेग ने हाल ही में एक सार्वजनिक बैठक में देश के प्रधानमंत्री के प्रति बहुत निराशाजनक वक्तव्य दिया। बेग ने जिस भाषा का प्रयोग किया है वह बेहद खराब है और बेग जिस पद का प्रतिनिधित्व करते हैं उस कद के अनुरूप नहीं है। इस तरह के अभद्र और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न तो सार्वजनिक जीवन में किया जाना चाहिए और ना ही निजी बातचीत में भी यह होना चाहिए।सिरोया ने कहा कि बेग ने न सिर्फ प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक टिप्पणियां कीं बल्कि उन्होंने मारवा़डी और गुजराती समुदाय के लिए अनादर सूचक बातें कहीं। सिरोया ने कहा, चूंकि मैं राजस्थान के अल्पसंख्यक मारवा़डी समुदाय से संबंध रखता हूं, मैं अपने साथी विधायक मित्र रोशन बेग को बताना चाहता हूं कि हम (मारवा़डी) इस देश के कर्तव्यवान नागरिक हैं और कभी भी किसी भी पार्टी के मतदाता मात्र नहीं रहे हैं। हम अपने नेताओं का चयन बेहद सावधानी से करते हैं और राष्ट्रहित के अनुरूप मतदान करते हैं। सिरोया ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बेग, जो खुद एक अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं, ने दो ब़डे दिल वाले समुदायों मारवा़डी और गुजराती के योगदान को छोटे रूप में पेश करने का प्रयास किया है। सिरोया ने कहा, मुझे यकीन है कि रोशन बेग की लम्बी चुनावी पारी में मेरे समुदाय के बहुत से लोगों ने भी उनके लिए मतदान जरुर किया होगा लेकिन बेग अब हमारे समुदाय पर आरोप लगा रहे हैं तो बेग को याद रखना चाहिए कि वे अपने ही मतदाताओं को आरोपित बना रहे हैं। सिरोया ने कहा कि मैं रोशन बेग की अभद्र टिप्पणियों के लिए उनकी सख्त निंदा करता हूं और शालीनता पूर्वक आग्रह करता हूं कि प्रधानमंत्री और दोनों समुदायों से रोशन बेग माफी मांगें।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download