कांग्रेेस मुक्त भारत बनाने में सिर्फ कर्नाटक बाकी : आदित्यनाथ
कांग्रेेस मुक्त भारत बनाने में सिर्फ कर्नाटक बाकी : आदित्यनाथ
हुब्बल्ली। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां कहा कि भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने में सिर्फ कर्नाटक बाकी रह गया है और राज्य की जनता वर्ष २०१८ में इस पार्टी को बाहर करने के लिए निर्णायक वोट करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारत के राजनीतिक क्षितिज में लगभग चलन से बाहर हो चुकी है और कर्नाटक इसमें अंतिम फैसला सुनाएगा। यहां भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन यात्रा’’ कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही। द्बब्य्ख्रद्भर् ·द्द झ्श्नडत्रय्प्ह्र द्बष्ठ्र ख्रष्ठद्यर् ·द्द ्यध्ॅ ·र्ैंय्ैंख्श्नष्ठफ् ्यज्द्बष्ठख्रय्द्यइस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीएस येड्डीयुरप्पा ने कहा कि आने वाले दिनों में गोवा और महाराष्ट्र के साथ आपसी बातचीत से नदी जल के बंटवारे के मुद्दे को सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार महादयी मुद्दे पर आने वाले पूर्व के प्रस्तावों को लाने में देरी के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने दावा किया कि गोवा के मुख्यमंत्री ने उन्हें गत बुधवार को लिखे गए एक पत्र में इस मुद्दे पर पीने के पानी की जरुरतों को पूरा करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि नदी जल योजना को मो़डने पर बेलगावी, धारवा़ड और गदग जैसे सूखे राज्यों में भी पीने के पानी की आपूर्ति हो सकेगी। झ्यद्यश्च·र्ैंद्य द्मष्ठ ्यख्रद्भय् द्भष्ठरर्द्भरुद्य्रझ्य् ·द्द झ्ॠ ·र्ैंय् ज्प्य्द्धयेड्डीयुरप्पा ने कहा कि हमने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे में पानी के साझेदार राज्यों गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक को एक टेबल पर लाने का कार्य किया है। हम इस बात का आश्वासन देते हैं कि लंबे समय से लंबित इस मांग का जल्द से जल्द समाधन होगा। इसी क्रम में इस प्रकार की खबरें भी आ रही हैं कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने येड्डीयुरप्पा द्वारा उन्हें महादयी जल बंटवारा विवाद पर लिखे गए पत्र का बुधवार को जवाब दिया। उन्होंने अपने इस जवाब में कहा कि गोवा राज्य महादयी नदी के कारण पैदा हो रही पीने के पानी की समस्याओं दूर करने के अनुरोध पर विचार करने और इस मुद्दे से जु़डे राज्यों के बीच एक समझौता करने के लिए तैयार है।·र्ैंय्द्भश्चर्ठैंद्ब द्बष्ठ्र ृ्यद्बत्र प्रय्य्ब् द्मब्र््र ब्ह् फ्·द्द र्झ्यडत्र्त्रहालांकि इस बात की पूरी उम्मीद की जा रही थी कि अमित शाह इस परिवर्तन यात्र में उपस्थित रहेंगे लेकिन वह इसमें नहीं आ सके। इसी क्रम में गुरुवार को महादयी मुद्दे को लेकर कार्य करने वाले ३०० कार्यकर्ताओं को भाजपा की इस रैली से पहले गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि इसके बावजूद येड्डीयुरप्पा ने यह आश्वासन दिया कि इस योजना को जल्द लागू किया जाएगा। येड्डीयुरप्पा ने कहा कि मैंनेें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फ़डनवीस और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से अनुरोध किया है कि वह इस मुद्दे का समाधान करें क्योंकि कर्नाटक महादयी नदी के अतिरिक्त जल का उपयोग करना चाहता है जिसका अगर उपयोग नहीं किया गया तो यह बर्बाद हो जाएगा और अरब महासागर में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उनकीपार्टी के नेताओं की जिम्मेदारी है कि वह महादयी नदी के एक हिस्से को मलप्रभा नदी की ओर मो़डे और पीने के पानी की समस्या का समाधान करेंे।·र्ैंद्मय्श्चट्ट·र्ैं ·र्ैंर् ·र्ैंय्ैंख्श्नष्ठफ् ·र्ैंद्य द्यब्र् ृत्झ्फ्ैंद्भ·र्ैं त्ररु्यलट्ट·र्ैंद्यह्लय्इस जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्नाटक एक महत्वपूर्ण राज्य है और इसे कांग्रेस के शासन से आजाद कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब जातिगत राजनीति करने लगी है और अधिक संप्रदायिक हो गई है। यह टीपू सुल्तान के नाम पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस वर्ष २०१८ में होने वाले विधानसभा चुनाव में हारेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कर्नाटक एक महत्वपूर्ण राज्य है लेकिन कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार इसे कमतर आंका है। उन्होंने कहा, ‘राज्य में कानून व्यवस्था की गंभीर स्थित है जबकि सरकार उन लोगों के खिलाफ है जो गौ वध का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में वास्तविक अराजकता है और इसका अंत वर्ष २०१८ में भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के १९ राज्यों में जीत चुकी है और इसका अगला ध्यान कर्नाटक पर के्द्रिरत होगा।