वीडियो जारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
वीडियो जारी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
चेन्नई। आरके नगर उपुचनाव से ठिक एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान कथित फर्जी वीडियो जारी करने वाले टीटीवी दिनाकरण समर्थक वी वेट्रिवेल एवं उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को शिकायत दर्ज की। बुधवार को इस वीडियो के जारी होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेशाध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन और पट्टालि मक्कल कच्चि (पीएमके) नेता अंबुमणि रामदास और सत्तारुढ दल के सदस्यों द्वारा इस वीडियो को जारी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री जयलिलता की मौत की जांच कर रहे न्यायाधीश ए अरमुगास्वामी की सदस्यता वाले एक सदस्यीय आयोग ने पुलिस के समक्ष वेट्रिवेल और उनके सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में चुनाव आयोग ने भी अपनी जांच शुरु कर दी है लेकिन गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजेश लाखोनी सहित अन्य निर्वाचन अधिकारियों ने इस मामले में अब तक हुई प्रगति के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।राजेश लाखोनी ने कहा कि आयोग द्वारा वीडियो जारी करने की जांच शुरु कर दी गई है लेकिन अभी यह प्राथमिक चरण में है इसलिए इस संबंध में अभी और अधिक जानकारी नहीं दी जा सकती है। इसी क्रम में दिनाकरण समर्थकों का कहना है कि उन्हें आयोग की ओर से वीडियो सौंपने का निर्देश नहीं दिया गया था इसलिए उन्होंने इस वीडियो को जारी करने का निर्णय लिया। ज्ञातव्य है कि आयोग द्वारा इसी महीने नागरिकों और जन प्रतिनिधियों और जयललिता से किसी भी प्रकार से जु़डे व्यक्तियों से अनुरोध किया गया था कि यदि उनके पास इस मामले में कोई भी साक्ष्य है तो वह इसे आयोग के साथ साझा करें।