द्रमुक में अगले कुछ महीनों में हो सकता है बड़ा उलटफेर
द्रमुक में अगले कुछ महीनों में हो सकता है बड़ा उलटफेर
चेन्नई। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) में आने वाले समय में व्यापक परिवर्तन होने की संभावना है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन की अध्यक्षता में इन दिनों पार्टी कार्यालय अन्ना अरिवालयम में पार्टी के विभिन्न जिलों के कैडरों और जिला सचिवों की बैठक बुलाई जा रही है। इस बैठक में स्टालिन पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुन रहे हैं। पार्टी सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ महीनों में पार्टी में सांगठनिक तौर पर ब़डा उलटफेर होने की संभावना है।पार्टी मुख्यालय में १ फरवरी से बैठक शुरु हो चुकी है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सभी जिलों के कैडरों और पार्टी पदाधिकारियों से कहा है कि यदि वह बैठक के दौरान किसी कारण से अपनी शिकायत सामने नहीं रख पाए हैं तो वह पार्टी मुख्यालय में उपलब्ध कराई गई शिकायत पेटी में अपनी शिकायत लिखकर डाल सकते हैं। इस शिकायत पेटी में काफी संख्या मंे कार्यकर्ता अपनी शिकायतें डाल रहे हैं। जो कैडर खुलकर अपने जिला सचिवों के बारे में शिकायत नहीं कर पा रहे थे उनके लिए यह एक अच्छा मौका साबित हो रहा है और वह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तक अपनी शिकायतें पहुंचाने में रुचि दिखा रहे हैं। द्रमुक के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार प्रतिदिन करीब १०० से ज्यादा शिकायतें इस शिकायत पेटी में आती हैं और वह सीधे स्टालिन के टेबल तक पहुंचाई जाती हैं। इसके साथ ही स्टालिन पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं और उनकी शिकायतें सुन रहे हैं। इन शिकायतों में ज्यादातर शिकायतें ऐसी है जिनमें जमीनी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिला सचिवों की कार्यशैली पर प्रश्न उठाया है। पार्टी के जिला सचिवों द्वारा सभी कार्यों का श्रेय खुद को दिया जाता है और जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित ढंग से कार्य करते हैं उनके कार्यों के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया जाता। इससे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मीडिया से कहा है कि स्टालिन ने शिकायतों को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। जिन जिला सचिवों के बारे में पार्टी कैडरों द्वारा शिकायत की जाती है उन्हें पार्टी मुख्यालय बुलाया जा रहा है और उनसे इस बात की पुष्टि की जा रही है कि उनके बारे में की गई शिकायत कितनी सही है या कितनी गलत। स्टालिन इस बैठक के समाप्त होने के बाद कुछ ऐसे जिला सचिवों के खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं जो जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए काम करने वाले काडरों को नजरअंदाज कर रहे हैं।