पैडमैन के लिए पहली पसंद नहीं थे अक्षय : ट्विंकल
पैडमैन के लिए पहली पसंद नहीं थे अक्षय : ट्विंकल
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार ट्विंकल खन्ना का कहना है कि आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’’ के लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना निर्मित फिल्म पैडमैन में अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे की मुख्य भूमिका है। ’’पैडमैन’’ का निर्देशन आर. बाल्की ने किया है। महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस के महत्व को दर्शाती फिल्म ’’पैड मैन’’ अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिली़ज होने जा रही है। इसके लिए अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे।ट्विंकल से जब पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार ही इस भूमिका के लिए पहली पसंद थे तो उन्होंने इन्कार किया। ट्विंकल ने कहा, ‘इस फिल्म के लिए अभिनेता के तौर पर अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे। मुझे फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की ने फिल्म में अक्षय कुमार को लेने के लिए मनाया। शुरू में मैं किसी और कलाकार सोच रही थी लेकिन बाल्की ने कहा कि इस रोल के लिए अक्षय कुमार ही सबसे सही चयन होगा। उल्लेखनीय है कि फिल्म ’’पैड मैन’’ अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने माहवारी के दौरान महिलाओं की परेशानियों को समझते हुए सस्ते मूल्य पर सैनिटरी पैड्स के निर्माण की मशीन बनाई।