अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भगोड़ा घोषित

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भगोड़ा घोषित

मुंबई। ड्रग्स रैकेट में संलिप्त होने के एक मामले में बीते जमाने की अभिनेत्री ममता कुलकर्णी और उनके कथित पति विक्की गोस्वामी को मुंबई ठाणे सेशन कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने अब इंटरपोल के माध्यम से दोनों को पकड़कर भारत वापस लाने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के पास दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिसके बाद ठाणे कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट में पेश न होने के चलते उन्हें अब भगोड़ा घोषित कर दिया गया। पिछले वर्ष ठाणे पुलिस ने राज्य के सोलापुर स्थित एवोन लाइफसाइंस पर छापेमारी की थी, जहां से 2 हजार करोड़ रुपए की कीमत का 18.5 टन एफेड्रिन बरामद किया था। पुलिस ने दावा किया था कि एफेड्रिन एवोन लाइफसाइंस से केन्या स्थित विक्की गोस्वामी के गिरोह को भेजा जाने वाला था। इस मामले में अब तक 10 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसा कहा जाता है कि ममता कुलकर्णी ने विक्की से शादी कर ली है और वह उसके साथ लंबे वक्त से केन्या में रह रही हैं लेकिन पिछले वर्ष एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में अभिनेत्री ने कहा था कि विक्की उनका पति नहीं है। वह उसके साथ लिव-इन में थीं, लेकिन अब नहीं हैं। उन्होंने अध्यात्म अपना लिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download