बाहुबली-2 इसी सप्ताह आएगी थियेटरों में
बाहुबली-2 इसी सप्ताह आएगी थियेटरों में
बेंगलूरु। एएमडी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चीफ आर्किटेक्ट राजा कोडुरी ने कहा है कि बाहुबली भाग -२ फिल्म इस हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) का फिल्म को विस्तार करने का कदम सही साबित होगा। राजा कोडुरी जो फिल्म के निदेशक राजामौली के चचेरे भाई हैं, ने कहा कि भारत एक ब़डा बाजार है और कई अद्भुत अनौपचारिक पौराणिक कहानियां हैं जिनका वीआर टेक्नोलॉजी उपयोग कर रही है। वीआर टेक्नोलॉजी की सामर्थ्य सम्बन्धी एक अन्य प्रश्न पर उन्होंने कहा कि एएमडी बाजार में वीआर को लाने में बहुत सफल रहे हैं बल्कि इसे बहुत सस्ता भी बना रहे हैंै। आईमेक्स सहित कई कंपनियां इस संबंध में प्रयास कर रही हैं, जहां कई वर्चुअल आर्केड्स स्थापित किए गए हैं। एक साल पहले वीआर कंप्यूटर के लिए लगभग २००० अमेरिकी डॉलर खर्च किये गए थे और अब एएमडी के प्रयासों से हमारे पास ऐसे कंप्यूटर हैं जिनमें ५०० डॉलर कम लागत आई है। एएमडी ने अर्का मीडिया के साथ गठजो़ड किया है ताकि भारत भर में मॉल और कैफे में कियोस्क स्थापित किए जा सके। जब निदेशक राजमौली ने यह अनुभव देखा तो प्रेरित हुए थे। गौरतलब है कि राजामौली फिल्म के एक-एक सीन को बखूबी पर्दे पर उतारने के लिए अपना पूरा दमखम लगा देते हैं। बाहुबली- २ को एक साथ ३० से ज्यादा देशों में रिलीज करने का फैसला लिया गया है।