गुजरात की इस सीट पर ओवैसी की पार्टी ने पहुंचाया कांग्रेस को बड़ा नुकसान

वोटों के बंटवारे से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होता दिख रहा है

गुजरात की इस सीट पर ओवैसी की पार्टी ने पहुंचाया कांग्रेस को बड़ा नुकसान

अर्जन भूडिया को अब तक 3777 वोट मिले हैं

गांधीनगर/दक्षिण भारत। गुजरात की भुज विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां मुस्लिम बहुल इलाकों में ओवैसी की एआईएमआईएम कांग्रेस के वोटों में सेंध लगाने में कामयाब होती नजर आ रही है। 

Dakshin Bharat at Google News
समाचार चैनलों के अनुसार यहां एआईएमआईएम के शकील मुहम्मद सामा आगे बताए जा रहे हैं। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार, वे दूसरे स्थान पर हैं। 

भुज सीट से भाजपा उम्मीदवार केशुभाई शिवदास पटेल 4510 वोट पाकर सबसे आगे हैं। उनके बाद एआईएमआईएम के शकील 4084 वोट पा चुके हैं। 

वोटों के बंटवारे से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होता दिख रहा है, जिसके अर्जन भूडिया को अब तक 3777 वोट मिले हैं।

अभी मतगणना जारी है, इसलिए निकटतम प्रतिद्वंद्वियों की स्थिति में परिवर्तन आ सकता है। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download