तमिलनाडु: नीलगिरि जिले में भारी भूस्खलन, 10 गांवों का संपर्क टूटा

गांवों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई

तमिलनाडु: नीलगिरि जिले में भारी भूस्खलन, 10 गांवों का संपर्क टूटा

कोठागिरि और उसके आसपास के चाय बागान और कृषि भूमि भी बह गई

उधगमंडलम/दक्षिण भारत/भाषा। नीलगिरि जिले में कुक्कलथोरई के आसपास के 10 गांवों का बृहस्पतिवार को कोठागिरि रोड पर भारी भूस्खलन के बाद मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि 10 गांवों को कस्बों से जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह से मलबे में दब गईं, उधगमंडलम पंचायत के तहत आने वाले गांवों में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई।

उयिलहट्टी झरने के पास 200 मीटर तक फैले भूस्खलन के कारण कोठागिरि और उसके आसपास के चाय बागान और कृषि भूमि भी बह गई। भूस्खलन से 10 गांव प्रभावित हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेतों में पानी के जमा होने, पानी की टंकियों और तालाबों का निर्माण भूस्खलन का मुख्य कारण है।

मलबे को हटाने में मदद के लिए राजमार्ग विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस और दमकल एवं राहत विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

मलबा हटाने के दौरान भूस्खलन की आशंका के डर से हालांकि अभियान प्रभावित हुआ।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download