पाक में फिर लौटा बम धमाकों का दौर, अब स्वात पुलिस थाने में 12 लोगों की मौत

पाकिस्तान के विभिन्न समाचार चैनलों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है

पाक में फिर लौटा बम धमाकों का दौर, अब स्वात पुलिस थाने में 12 लोगों की मौत

धमाका पुलिस थाने के अंदर रात करीब 8:20 बजे हुआ

स्वात/लक्की मरवत/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर बम धमाकों का दौर शुरू हो गया है। यहां कबाल थाने के अंदर सोमवार रात हुए शक्तिशाली धमाके में पुलिस अधिकारियों समेत कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई।

Dakshin Bharat at Google News
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, धमाके में तीन लोगों सहित कम से कम 57 लोग घायल हुए हैं। पुलिस थाने को दहलाने वाला धमाका, जो कथित तौर पर काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट कार्यालय के परिसर में हुआ था, लक्की मरवत में सीटीडी द्वारा छापे के कुछ घंटे बाद हुआ, जिसके परिणामस्वरूप तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे।

जिला पुलिस अधिकारी स्वात शफीउल्लाह ने कहा कि धमाका पुलिस थाने के अंदर रात करीब 8:20 बजे हुआ। 

हालांकि, बाद में रात को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, डीआईजी मलकंद नासिर महमूद सत्ती ने कहा कि यह घटना किसी आतंकवादी गतिविधि या आत्मघाती धमाके का परिणाम नहीं थी, बल्कि प्रारंभिक जांच के अनुसार लापरवाही थी।

उन्होंने कहा कि पुलिस थाने के परिसर में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के एक पुराने कार्यालय के अंदर एक हथियार भंडारण सुविधा में धमाका हुआ। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने कहा कि सबूतों के आधार पर जांच अभी जारी रही है। वहीं, पाकिस्तान के विभिन्न समाचार चैनलों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download