साणंद-अहमदाबाद के बीच कब चलेगी उच्च गति की ट्रेन? रेल मंत्री ने दिया यह जवाब

केंद्रीय मंत्री ने कहा, अहमदाबाद से साणंद के बीच विश्वस्तरीय रेल सेवा शुरू होगी

साणंद-अहमदाबाद के बीच कब चलेगी उच्च गति की ट्रेन? रेल मंत्री ने दिया यह जवाब

वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी साणंद में रुकेगी

साणंद/भाषा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद और साणंद के बीच उच्च गति की ट्रेन अगले छह महीने में चलने लगेगी।

Dakshin Bharat at Google News
यहां सेमीकंडक्टर कंपनी माइक्रॉन के संयंत्र की आधारशिला रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी साणंद में रुकेगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, अहमदाबाद से साणंद के बीच विश्वस्तरीय रेल सेवा शुरू होगी। उच्च गति की ट्रेन जल्द ही, अगले छह महीने में शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 सितंबर को जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

सेमीकंडक्टर परिदृश्य के बारे में वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टरों की मांग अगले कुछ सालों में बढ़कर पांच लाख करोड़ रुपए तक होने वाली है। वैष्णव संचार एवं आईटी मंत्री भी हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य भारत में डिजायन किए गए और बनाए गए सेमीकंडक्टर के साथ देश के भविष्य का निर्माण करना है। सेमीकंडक्टर के मामले में गुजरात देश में सबसे आगे हो गया है।

माइक्रोन ने जून में गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली (तैयार करने वाली) और परीक्षण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की थी। इसमें कुल 2.75 अरब डॉलर (लगभग 22,540 करोड़ रुपए) का निवेश होगा।

कंपनी ने साणंद में नए असेंबली और परीक्षण संयंत्र के चरणबद्ध निर्माण के लिए टाटा प्रोजेक्ट्स के साथ समझौता किया है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download