अमेरिका ने पहली बार यमन पर बी-2 बमवर्षक विमानों से हमला किया
पांच भूमिगत हथियार भंडारण सुविधाओं को निशाना बनाया गया
Photo: PixaBay
सना/दक्षिण भारत। अमेरिका ने बुधवार शाम को पहली बार बी-2 स्टील्थ बमवर्षकों का उपयोग करते हुए यमन में हमले किए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि अमेरिका ने बुधवार शाम को यमन में कई ठिकानों पर हमले किए। इनमें बी-2 स्टील्थ बमवर्षकों का उपयोग करते हुए पांच भूमिगत हथियार भंडारण सुविधाओं को निशाना बनाया गया।हमले के बाद तीन अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इन सुविधाओं में उन्नत पारंपरिक हथियार रखे गए थे, जिनका इस्तेमाल लाल सागर और अदन की खाड़ी में सैन्य और नागरिक जहाजों को निशाना बनाने के लिए किया जाता था।
पिछले वर्ष से इजराइली सेनाओं द्वारा कार्रवाई बीच यमन फिलिस्तीनियों के समर्थन में अभियान चला रहा है।
वहीं, हिज्बुल्लाह ने हाइफा शहर के निकट इजराइली सैन्य विस्फोटक उत्पादन केंद्र पर मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है।
एक बयान में कहा गया कि उसके लड़ाकों ने स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे इजराइली सेना के 7200 सैन्य अड्डे पर हमला किया।
बताया गया कि यह हमला गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को समर्थन देने, लेबनान की रक्षा करने तथा लेबनानी शहरों और नागरिकों के खिलाफ इजराइली आक्रमण का जवाब देने के हिज्बुल्लाह के प्रयास का हिस्सा था।
इससे पहले दिन में, इज़राइली सेना ने सुरक्षा संबंधी बढ़ती चिंताओं का हवाला देते हुए दक्षिणी लेबनान के निवासियों को फिलिस्तीन की सीमा और टायर शहर तक के तटीय क्षेत्रों से दूर रहने की चेतावनी दी थी।