विपक्ष के दो और सांसद लोकसभा से निलंबित किए गए
इससे लोकसभा से निलंबित सांसदों की संख्या 97 हो गई है
By News Desk
On
Photo: twitter.com/LokSabhaSectt
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा ने बुधवार को सदन में तख्तियां दिखाने पर दो और विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव को सदन द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद केरल कांग्रेस (मणि) के थॉमस चाजिकादान और सीपीआई (एम) के एएम आरिफ को कदाचार के लिए निलंबित कर दिया गया।इससे लोकसभा से निलंबित सांसदों की संख्या 97 हो गई है। संसद के दोनों सदनों से अब तक 143 विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।