मालदीव: सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बोली- राष्ट्रपति मुइज्जू अपराधियों को दे रहे संरक्षण

अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर माले शहर की एक सड़क पर हमला किया गया

मालदीव: सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बोली- राष्ट्रपति मुइज्जू अपराधियों को दे रहे संरक्षण

Photo: @presidencymv X account

माले/दक्षिण भारत। मालदीव की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी ने अभियोजक जनरल पर हमले के कुछ घंटों बाद बुधवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के प्रशासन पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया। स्थानीय मीडिया में ऐसी रिपोर्टें प्रकाशित हुई हैं।

Dakshin Bharat at Google News
एक प्रमुख पोर्टल के अनुसार, अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर माले शहर की एक सड़क पर हमला किया गया। वे एडीके अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं।

शमीम पर हमले की निंदा करते हुए मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने एक बयान में कहा, शीर्ष सरकारी अधिकारियों और आपराधिक गिरोहों के बीच कथित घनिष्ठ संबंधों के परिणामस्वरूप राज्य के शीर्ष अधिकारियों पर खुले हिंसक हमले हो रहे हैं।

एमडीपी ने राष्ट्रपति मुइज्जू के प्रशासन पर संवैधानिक कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को पूरा करने वाले अधिकारियों को उचित सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

पोर्टल ने एमडीपी के बयान के हवाले से कहा गया, पार्टी यह भी नोट करती है कि पूर्व प्रशासन के दौरान मालदीव में हिंसक हमलों को सफलतापूर्वक रोकने के बाद, राष्ट्रपति मुइज्जू के पदभार संभालने के बाद ऐसे अपराध बढ़ गए हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download