भारत ने ईंधन व उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी की वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया: वित्त मंत्री
'रूस-यूक्रेन संघर्ष और इज़राइल-हमास युद्ध ने वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं को बाधित कर दिया है'
Photo: @PIB India YouTube Channel
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में युद्धों और संघर्षों के कारण वैश्विक स्थिति अधिक जटिल और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है।
रूस-यूक्रेन संघर्ष और इज़राइल-हमास युद्ध ने वैश्विक आपूर्ति शृंखलाओं को बाधित कर दिया है, जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है।मंत्री ने अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि नई विश्व व्यवस्था उभर रही है और भारत ने ईंधन और उर्वरक की कीमतों में बढ़ोतरी की वैश्विक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करेगी और अगले पांच साल 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए अभूतपूर्व विकास और सुनहरे पल होंगे।
उन्होंने 'अमृत काल' की रणनीति की रूपरेखा पेश की। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि हाल ही में घोषित भारत मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा भारत के लिए गेम चेंजर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि सक्रिय मुद्रास्फीति प्रबंधन ने देश की मुद्रास्फीति को सीमा के भीतर रखने में मदद की है। उन्होंने यह भी कहा कि महंगाई कम हुई है। भारतीय रिज़र्व बैंक को सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है कि खुदरा मुद्रास्फीति दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे।