सोनिया गांधी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली के मतदाताओं को सूचित किया कि वे स्वास्थ्य और उम्र के मसलों के कारण आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
वे साल 2004 से जिस क्षेत्र का वह प्रतिनिधित्व कर रही हैं, उसके लोगों को एक भावनात्मक संदेश में, 77 वर्षीया नेत्री ने रायबरेली क्षेत्र से अपने परिवार के एक सदस्य के संभावित प्रवेश के संकेत भी दिए।उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं आज जो कुछ भी हूं, आपकी वजह से हूं और मैंने हमेशा आपके विश्वास का सम्मान करने की पूरी कोशिश की है। अब स्वास्थ्य और उम्र के मुद्दों के कारण मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी।’
उन्होंने कहा, ‘इस फैसले के बाद मुझे सीधे तौर पर आपकी सेवा करने का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन मेरा दिल और आत्मा हमेशा आपके साथ रहेंगे। मैं जानती हूं कि आप भविष्य में भी मेरे और मेरे परिवार के साथ वैसे ही खड़े रहेंगे, जैसे अतीत में खड़े थे।’
मतदाताओं को यह संदेश पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राजस्थान से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने के एक दिन बाद आया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा इस बार रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं।