सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्क की सर्जरी हुई
देश-दुनिया में सद्गुरु के अनुयायी उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं
Photo: sadhguru Instagram account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु व ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्क की सर्जरी हुई है। वे स्वास्थ्य-लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें वे प्रसन्नचित्त नजर आ रहे हैं।
उसके साथ बताया गया है कि सद्गुरु को पिछले चार हफ्तों से गंभीर सिरदर्द था। हालांकि वे इसके बावजूद अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों में व्यस्त थे, जिसमें महाशिवरात्रि का भव्य कार्यक्रम भी शामिल था।जब दिक्कत ज्यादा होने लगी तो 15 मार्च को एमआरआई कराई गई। उससे पता चला कि मस्तिष्क में भारी रक्तस्राव हो रहा है। दूसरी ओर, सद्गुरु के पहले ही से निर्धारित कार्यक्रम थे, जिनमें उन्होंने शिरकत की थी।
17 मार्च को सुबह सद्गुरु को अस्पताल ले जाया गया, जहां पता चला कि उनके मस्तिष्क में जानलेवा सूजन है। उसी दिन इमरजेंसी सर्जरी के बाद अब सद्गुरु के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। वे बहुत अच्छी तरह से स्वास्थ्य-लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी ने कहा, 'हम उनसे मजाक कर रहे थे कि हम जो कर सकते थे, हमने किया, लेकिन आप खुद को ठीक कर रहे हैं। जिस प्रकार का सुधार हम देख रहे हैं, वह हमारी उम्मीद से परे है। वे अब बेहद ठीक हैं।'
https://www.instagram.com/reel/C4vJDTkO0uk/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a4335536-148a-401c-8b56-20b3dee3899f
डॉ. विनीत सूरी ने बताया कि सद्गुरु का मस्तिष्क, शरीर और महत्त्वपूर्ण पैरामीटर सामान्य हैं और वे लगातार ठीक हो रहे हैं।
डॉक्टरों की टीम में डॉ. विनीत सूरी के साथ डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. सुधीर त्यागी और डॉ. एस चटर्जी भी शामिल थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया कि उन्होंने सद्गुरु से बात की और उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
देश-दुनिया में सद्गुरु के अनुयायी उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।