अदालत पहुंचकर केजरीवाल बोले- आबकारी नीति मामला एक ... है!
आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे केजरीवाल
Photo: AAPkaArvind FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई के लिए यहां राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंचने पर कहा कि यह एक 'राजनीतिक साजिश' है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को मामले में गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया था।केजरीवाल ने अदालत कक्ष में प्रवेश करते हुए संवाददाताओं से कहा, 'यह एक राजनीतिक साजिश है। लोग जवाब देंगे।'
Enforcement Directorate moves a remand application in Rouse Avenue court stating that we require his (Arvind Kejriwal) further custody for interrogation to confront him with some other people. Statements of some AAP Goa candidates are being recorded, says ED before the court. https://t.co/CbhdImJez5
— ANI (@ANI) March 28, 2024
उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के सामने पेश किया जा रहा है।
'आप' मंत्री आतिशी, गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज के साथ मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल अदालत के अंदर थे।
सूत्रों के अनुसार, ईडी केजरीवाल की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है।