बेंगलूरु, चेन्नई की तरह अब इस शहर के स्कूलों को ईमेल से मिली बम की धमकी

पुलिस ने अभिभावकों से भी शांत रहने का आग्रह किया

बेंगलूरु, चेन्नई की तरह अब इस शहर के स्कूलों को ईमेल से मिली बम की धमकी

Photo: @KolkataPolice X account

कोलकाता/दक्षिण भारत। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को कहा कि शहर के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी अफवाह थी और भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने अभिभावकों से भी शांत रहने का आग्रह किया और उन्हें उनके बच्चों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।

शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को रविवार रात एक अज्ञात प्रेषक से ईमेल प्राप्त हुए थे, जिसमें दावा किया गया था कि कक्षाओं में बम रखे गए हैं।

कोलकाता पुलिस ने एक बयान में कहा, 'हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह ईमेल एक धोखा है और इससे किसी भी स्कूल को कोई खतरा नहीं है। पहले भी इसी तरह के मेल बेंगलूरु और चेन्नई जैसे शहरों के स्कूलों को भेजे गए थे।'

पुलिस ने प्रेषक के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की, जिसने धमकी भरे मेल भेजने के लिए 'प्रॉक्सी आईपी एड्रेस' का इस्तेमाल किया था।

बयान में कहा गया है, 'हम स्कूलों को किसी भी तरह की मदद देने के लिए संपर्क में हैं।'

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते से मेल भेजे गए थे, वह नीदरलैंड का पाया गया है।

Google News

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

इंडि गठबंधन वाले बिहार को फिर से 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं: शाह इंडि गठबंधन वाले बिहार को फिर से 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं: शाह
शाह ने कहा कि मोदी ने बिहार के युवाओं के हाथ में लाठी की जगह मेड इन ​इंडिया स्मार्टफोन दिया...
उप्र में इंडि गठबंधन वालों के लिए एक सीट ​जीतना भी मुश्किल: मोदी
सपा-कांग्रेस ... दल दो हैं, लेकिन दुकान एक ही है: मोदी
अखिलेश के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में केजरीवाल ने किए ये बड़े दावे
सुनील छेत्री कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच के बाद संन्यास लेंगे
रामराज्य की प्रासंगिकता
संदेशखाली: नड्डा बोले- महिला मुख्यमंत्री महिलाओं के प्रति ऐसा अपमान कैसे बर्दाश्त कर सकती हैं?