बेंगलूरु, चेन्नई की तरह अब इस शहर के स्कूलों को ईमेल से मिली बम की धमकी
पुलिस ने अभिभावकों से भी शांत रहने का आग्रह किया
Photo: @KolkataPolice X account
कोलकाता/दक्षिण भारत। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को कहा कि शहर के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी अफवाह थी और भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने अभिभावकों से भी शांत रहने का आग्रह किया और उन्हें उनके बच्चों की सुरक्षा का आश्वासन दिया।शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूलों को रविवार रात एक अज्ञात प्रेषक से ईमेल प्राप्त हुए थे, जिसमें दावा किया गया था कि कक्षाओं में बम रखे गए हैं।
कोलकाता पुलिस ने एक बयान में कहा, 'हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि यह ईमेल एक धोखा है और इससे किसी भी स्कूल को कोई खतरा नहीं है। पहले भी इसी तरह के मेल बेंगलूरु और चेन्नई जैसे शहरों के स्कूलों को भेजे गए थे।'
पुलिस ने प्रेषक के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की, जिसने धमकी भरे मेल भेजने के लिए 'प्रॉक्सी आईपी एड्रेस' का इस्तेमाल किया था।
बयान में कहा गया है, 'हम स्कूलों को किसी भी तरह की मदद देने के लिए संपर्क में हैं।'
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते से मेल भेजे गए थे, वह नीदरलैंड का पाया गया है।