बेंगलूरु: नम्मा मेट्रो की ‘भद्रा टीबीएम’ नागवारा स्टेशन पर पहुंची

पहली टीबीएम (ऊर्जा) कैंटोनमेंट से शिवाजी नगर स्टेशन तक लॉन्च की गई थी

बेंगलूरु: नम्मा मेट्रो की ‘भद्रा टीबीएम’ नागवारा स्टेशन पर पहुंची

Photo: BMRCL FB Page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। टीबीएम के नाम से मशहूर 'द लास्ट टनल बोरिंग मशीन’ भद्रा ने केजी हल्ली से 937 मीटर पूरा करने के बाद बुधवार को नागवारा में कामयाबी हासिल की। इसे गत 2 अप्रैल को लॉन्च किया गया था। 

Dakshin Bharat at Google News
यह परियोजना के चरण-2 के अंतर्गत रीच-6 लाइन की भूमिगत सुरंग निर्माण में अंतिम भेदन है। इसके साथ ही कुल 20992 मीटर भूमिगत सुरंग निर्माण का काम पूरा हो गया है। सभी 9 टीबीएम ने साउथ रैंप (डेयरी सर्कल) से नागवारा के बीच भूमिगत सुरंग का काम पूरा कर लिया है।

इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि पहली टीबीएम (ऊर्जा) साल 2020 में 20 अगस्त को कैंटोनमेंट से शिवाजी नगर स्टेशन तक लॉन्च की गई थी। 

वहीं, साल 2022 में 25 अप्रैल को टीबीएम ऊर्जा द्वारा कैंटोनमेंट और पॉटरी टाउन स्टेशन के बीच एक दिन में अधिकतम 27 मीटर सुरंग खोदी गई। एक महीने में अधिकतम 308 मीटर सुरंग का निर्माण टीबीएम तुंगा द्वारा जुलाई 2024 में केजी हल्ली और नागवारा के बीच किया गया। 

साउथ रैंप (डेयरी सर्कल) और नागवारा के बीच भूमिगत खंड का विवरण भी साझा किया गया है। इसके अनुसार, भूमिगत खंड की लम्बाई 13.76 किमी है। सुरंग खुदाई की लंबाई 20.99 किमी है। 

सुरंग खुदाई का जो काम पूरा हुआ, उसकी लंबाई 20.99 किमी यानी 100 प्रतिशत है। इस खंड में लगाई गईं टीबीएम की संख्या 9 है। भूमिगत स्टेशनों की संख्या 12 है। स्टेशन कार्यों की प्रगति 90 प्रतिशत है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

क्या सच में अलग हो गईं मलाइका से राहें? अर्जुन कपूर ने दिया यह जवाब! क्या सच में अलग हो गईं मलाइका से राहें? अर्जुन कपूर ने दिया यह जवाब!
Photo: malaikaaroraofficial Instagram account
दुश्मन जब भारतीय सेना के जवानों को देखता है तो उसे बुरे मंसूबों का अंत दिखाई देता है: मोदी
पाक मूल की ब्रिटिश यूट्यूबर बोलीं- 'भारत की एकता सराहनीय, मिलकर मनाते हैं हर त्योहार'
बीते 10 वर्षों का कालखंड भारत की एकता और अखंडता के लिए अभूतपूर्व उपलब्धियों से भरा रहा है: मोदी
बेंगलूरु: नम्मा मेट्रो की ‘भद्रा टीबीएम’ नागवारा स्टेशन पर पहुंची
विदेश जाने का ऐसा जुनून क्यों?
पूर्वी लद्दाख: सैनिकों की वापसी पूरी, दीपावली पर होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान!