जैन मिशन अस्पताल द्वारा महिलाओं के लिए निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर और स्तन जांच शिविर 17 जून तक
सर्वाइकल और स्तन कैंसर महत्वपूर्ण वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई हैं, जो हर साल लाखों महिलाओं को प्रभावित करती हैं
अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. नरपत सोलंकी
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। जैन मिशन अस्पताल ने महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर और स्तन जांच शिविर का आयोजन 17 जून तक किया है| अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. नरपत सोलंकी ने बताया कि जैन मिशन अस्पताल चिकबल्लापुर को महिलाओं के बीच गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर की रोकथाम करने और शीघ्र पता लगाने के लिए जागरूकता बढ़ाने तथा सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन कर रहा है| उन्होंने कहा कि सर्वाइकल और स्तन कैंसर महत्वपूर्ण वैश्विक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई हैं, जो हर साल लाखों महिलाओं को प्रभावित करती हैं।
जैन मिशन अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. नरपत सोलंकी ने कहा, हम महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखने और हमारे समुदाय के सदस्यों को उनकी भलाई के लिए सक्रिय कदम उठाने के प्रयासों में लगे हैं। मुफ्त सर्वाइकल कैंसर और स्तन स्क्रीनिंग शिविर की मेजबानी करने के लिए सभी उत्साहित हैं और इन महत्वपूर्ण स्क्रीनिंग सेवाओं तक मुफ्त पहुंच प्रदान कर रहे हैं। हम प्रारंभिक चरण में कैंसर का पता लगाने और अंततः जीवन बचाने की उम्मीद करते हैं|हॉस्पिटल की वरिष्ठ प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. वीणा ने बताया कि बदली हुई जीवन शैली, खान-पान, सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर सहित कई कारणों से महिलाओं में यह बीमारी आम है और अगर इस बीमारी का शुरुआत में ही उचित उपचार किया जाए तो इसे पूरी तरह ठीक किया जा सकता है|
निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर एवं स्तन जांच शिविर में भाग लेने की इच्छुक महिलाएं फोन नं. 6364464467 पर सम्पर्क कर सकती हैं| यह शिविर रणजीतमल कानूंगा परिवार द्वारा प्रायोजित है| अस्पताल के सचिव उत्तमचंद जैन, अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी राकेश कोठारी ने बताया कि इस नई पहल के लिए अच्छा रेस्पांस आ रहा है|