बेंगलूरु: बी नागेंद्र को ईडी कार्यालय लाया गया
कांग्रेस नेता को 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद एजेंसी ने रात करीब 10.30 बजे हिरासत में ले लिया था
By News Desk
On
Photo: b.nagendra.official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बी नागेंद्र को शनिवार को ईडी कार्यालय लाया गया। उन्हें कथित वाल्मीकि निगम घोटाला मामले में 18 जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया है।
ईडी के अधिकारियों ने बी नागेंद्र को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। कांग्रेस नेता को 13 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद एजेंसी ने रात करीब 10.30 बजे हिरासत में ले लिया था।इससे पहले, गुरुवार को ईडी ने मामले में कर्नाटक समेत चार राज्यों में छापेमारी की। उसने अब तक करीब 50 लाख रुपए नकद और कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
ईडी ने पिछले दो दिनों में नागेंद्र और कांग्रेस विधायक बसनगौड़ा दद्दल, जो निगम के अध्यक्ष हैं, के परिसरों सहित कई स्थानों पर छापे मारे हैं।
एजेंसी ने पीएमएलए के तहत दर्ज मामले के तहत कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में करीब 20 स्थानों पर छापेमारी की थी।
About The Author
Related Posts
Latest News
पूर्वी लद्दाख: सैनिकों की वापसी पूरी, दीपावली पर होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान!
30 Oct 2024 18:37:12
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई थी भीषण झड़प