जालंधर पश्चिम: 'आप' का कब्जा बरकरार, तीसरे स्थान पर रही कांग्रेस
इस सीट से 15 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई
By News Desk
On
Photo: चुनाव आयोग की वेबसाइट से
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। उसके उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने उपचुनाव में भाजपा के शीतल अंगुराल को 37,325 वोटों के अंतर से हराया।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत को 55246 वोट मिले हैं। वहीं, भाजपा के शीतल अंगुराल 17921 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे हैं। इस तरह यह सीट 37325 वोटों के अंतर से आम आदमी पार्टी के खाते में गई है।
इस सीट से 15 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई। यहां कुछ उम्मीदवारों को मिले वोट दो अंकों तक सीमित रहे।
निर्दलीय उम्मीदवार आरती को 43 वोट मिले हैं। एक और निर्दलीय उम्मीदवार अजय पाल वाल्मीकि को 62 वोट मिले हैं। नोटा के हिस्से में भी 687 वोट आए हैं।