केरल सरकार 100 दिनों में 13,013 करोड़ रु. की परियोजनाएं लागू करेगी: विजयन

ये परियोजनाएं, जो 100 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे संस्करण का हिस्सा हैं, 22 अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है

केरल सरकार 100 दिनों में 13,013 करोड़ रु. की परियोजनाएं लागू करेगी: विजयन

Photo: PinarayiVijayan FB page

तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर 100 दिनों में 13,013.40 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं को लागू करेगी। मुख्यमंत्री पी विजयन ने मंगलवार को यह घोषणा की।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं, जो 100 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे संस्करण का हिस्सा हैं, 22 अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है।

विजयन ने एक बयान में कहा कि नवीनतम 100 दिवसीय पहल में 47 विभागों के अंतर्गत कुल 1,070 परियोजनाएं शामिल की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार के सत्ता में आने के बाद शुरू हुए 100 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे संस्करण से विभिन्न सरकारी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आम लोगों की भलाई, सामाजिक प्रगति और व्यापक एवं सतत विकास सुनिश्चित होगा।

उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय पहल को चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों के क्रियान्वयन के अलावा उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार किया गया है, जिन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, 'इस पहल का लक्ष्य 100 दिनों के भीतर 47 विभागों में 13,013.40 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को क्रियान्वित करना है। इसके अलावा, इससे 2,59,384 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।'

विजयन ने कहा, 'निर्धारित अवधि के भीतर 706 परियोजनाओं को पूरा करने और उनका उद्घाटन करने तथा 364 अन्य के शुभारंभ या घोषणा करने का निर्णय लिया गया है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download