वायुसेना के मुख्यालय प्रशिक्षण कमान ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया

सम्मेलन ने प्रशासनिक मामलों पर रणनीति तैयार करने के लिए उपयुक्त मंच उपलब्ध कराया

वायुसेना के मुख्यालय प्रशिक्षण कमान ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मेलन आयोजित किया

सम्मेलन में चर्चा करते हुए वायुसेना के अधिकारी

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। भारतीय वायुसेना के मुख्यालय प्रशिक्षण कमान ने गुरुवार को मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों (सी एडम ओएस) के सम्मेलन का आयोजन किया। इसका उद्देश्य प्रशासन के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण चुनौतियों के संबंध में दिशा-निर्देश तैयार करना, बाधाओं को दूर करना और व्यावहारिक एवं नवीन समाधान तलाशना करना था।

Dakshin Bharat at Google News
सम्मेलन की अध्यक्षता एओसी-इन-सी प्रशिक्षण कमान एयर मार्शल नागेश कपूर ने की। इसमें कमान के अंतर्गत प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के सी एडम ओएस ने भाग लिया।

सम्मेलन ने प्रशासनिक मामलों पर रणनीति तैयार करने के लिए उपयुक्त मंच उपलब्ध कराया, जिसमें कार्य सेवाएं, संगठनात्मक मामले, सुरक्षा पहलू, मानव संसाधन, शिक्षा और लेखा शामिल हैं।

अपने उद्घाटन भाषण में एओसी-इन-सी ने कमांडिंग ऑफिसर्स की महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं पर प्रकाश डाला तथा कार्मिकों और उनके परिवारों के लिए जीवन की गुणवत्ता में और सुधार लाने, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने, विश्व स्तरीय खेल अवसंरचनाओं का निर्माण करने तथा बेस सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रमुख उद्देश्यों पर जोर दिया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download