सुब्रतो कप के 63वें संस्करण का बेंगलूरु में हुआ आगाज
टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स कास्ट इंडिया और खेलनाऊ यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा
फाइनल मैच 28 अगस्त को एएससी सेंटर (दक्षिण), बेंगलूरु में खेला जाएगा
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के 63वें संस्करण का बेंगलूरु में आगाज हुआ। दी गई जानकारी के अनुसार, यह 28 अगस्त तक एएफएस जालाहल्ली में होगा। यह 19 अगस्त से शुरू हुआ था।
बता दें कि सुब्रतो मुखर्जी खेल शिक्षा सोसायटी (एसएमएसईएस) के तत्वावधान में भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित सुब्रतो कप का नाम एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए इस विचार की कल्पना की थी। टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 1960 में आयोजित किया गया था।टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स कास्ट इंडिया और खेलनाऊ यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अंश प्रसार भारती और एआईएफएफ के यूट्यूब चैनलों पर भी देखे जा सकते हैं।
देश के अन्य भागों में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का विस्तार करते हुए वायुसेना ने 01 अक्टूबर, 2023 से 10 अक्टूबर, 2023 तक पहली बार बेंगलूरु में इस खेल आयोजन के 62वें संस्करण का आयोजन किया था।
शानदार सफलता और लोकप्रियता के कारण, भारतीय वायुसेना ने सब जूनियर बालक वर्ग में इस मेगा इवेंट के 63वें संस्करण की मेजबानी के लिए बेंगलूरु को चुना है। मैच मुख्यालय प्रशिक्षण कमान, एएससी सेंटर (दक्षिण), वायुसेना स्टेशन येलहांका और वायुसेना स्टेशन जलाहल्ली में खेले जाएंगे।
टूर्नामेंट में तीन विदेशी टीमों सहित देश के विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 38 टीमें भाग ले रही हैं। बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका की टीमें इसमें भागीदारी करेंगी। 19 अगस्त से 28 अगस्त तक कुल 71 फुटबॉल मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच 28 अगस्त को एएससी सेंटर (दक्षिण), बेंगलूरु में खेला जाएगा।