देश में नफरत इसलिए फैल रही, क्योंकि रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया गया: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के अमरावती में चुनावी जनसभा को संबोधित किया

देश में नफरत इसलिए फैल रही, क्योंकि रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया गया: राहुल गांधी

Photo: IndianNationalCongress FB Page

अमरावती/दक्षिण भारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ इंडि गठबंधन और दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस हैं। हम कहते हैं कि देश संविधान से चलना चाहिए और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है, इसमें कुछ नहीं लिखा है। यह किताब भाजपा-आरएसएस के लोगों के लिए खोखली होगी, लेकिन हमारे लिए यह इस देश का डीएनए है।

Dakshin Bharat at Google News
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग बंद कमरों में संविधान की ... करते हैं। जब महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करने की मीटिंग में अडाणी, अमित शाह और भाजपा के लोग बैठे थे, तब क्या वे संविधान की रक्षा कर रहे थे?

राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरा महाराष्ट्र जानता है कि वो सरकार धारावी के कारण चोरी की गई, क्योंकि भाजपा-नरेंद्र मोदी धारावी की जमीन अपने मित्र अडाणी को देना चाहते थे। नरेंद्र मोदी से मैं हमेशा कहता हूं कि आप सिर्फ मन की बात करते हैं। आप देश के लिए रोजगार लाइए, महंगाई कम कीजिए, सही एमएसपी दीजिए, मजदूरों की मदद कीजिए, आप अरबपतियों के लिए काम करना बंद कीजिए और देश की जनता के लिए काम कीजिए।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत इसलिए फैल रही है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ने रोजगार का सिस्टम खत्म कर दिया। आज किसी भी राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, क्योंकि देश के अरबपति चीन का माल यहां पर बेचते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी की वजह से फैक्ट्रियां बंद हो गईं, छोटे बिजनेस ख़त्म हो गए, जिनसे लोगों को रोजगार मिलता था। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे हथियार का इस्तेमाल कर अडाणी-अंबानी के लिए रास्ता साफ किया। इसका नतीजा यह हुआ कि देश का सारा धन चंद अरबपतियों के हाथ में चला गया।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download