झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिए पिछड़े वर्ग की नौकरियां खा रहे हैं: शाह
अमित शाह ने झारखंड के धनवार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया
Photo: @BJP4India X account
धनवार/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के धनवार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं पहले जब आया था तो कहा था कि झारखंड धाम को यात्रा स्थल के रूप में परिवर्तित करेंगे। आज मैं आपको बताने आया हूं कि मोदी ने झारखंड धाम के लिए 250 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं।
शाह ने कहा कि झारखंड में सरकार केवल हेमंत सोरेन को हटाकर भाजपा का मुख्यमंत्री लाने के लिए नहीं बदलनी है। यहां सरकार झारखंड के युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों और पिछड़ों के कल्याण के लिए बदलनी है।शाह ने कहा कि कांग्रेस-झामुमो के सांसद के घर से 350 करोड़ रुपए पकड़े गए। नोट गिनने के लिए 27 मशीनें लगाई गईं। मशीनें थक गईं, लेकिन नोटों की गड्डी समाप्त नहीं हुईं। मोदी ने ये रुपए आपके विकास के लिए भेजे थे, लेकिन हेमंत सोरेन एंड कंपनी आपका पैसा खा गई। मैं आपसे वादा करके जाता हूं कि जिसने भी पैसा खाया है, उसे एक-एक पाई लौटानी पड़ेगी और जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा।
शाह ने कहा कि यहां बांग्लादेश से घुसपैठिए आ रहे हैं। ये घुसपैठिए पिछड़े वर्ग की नौकरियां खा रहे हैं, आदिवासियों की जमीनें हड़प रहे हैं और आदिवासी बच्चियों से शादी करके उनको अपमानित करने का काम कर रहे हैं।
शाह ने कहा कि आप भाजपा की सरकार बना दीजिए। यहां से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर बाहर निकालने का काम हमारी सरकार करेगी। आदमी तो क्या परिंदा भी यहां नहीं आ पाएगा, ऐसी व्यवस्था हम करेंगे। हम ऐसा कानून लाएंगे कि हमारी आदिवासी बहनों से हड़पी हुई सारी भूमि उन्हें वापस देनी पड़ेगी।
शाह ने कहा कि राहुल बाबा एंड कंपनी एससी/एसटी/ओबीसी के आरक्षण पर कैंची चलाकर, वो आरक्षण एक समुदाय विशेष को देना चाहते हैं। लेकिन आप चिंता मत कीजिए, झारखंड विधानसभा में भाजपा का जब तक एक भी विधायक है, तब तक हम वैसा आरक्षण नहीं देने देंगे।
शाह ने कहा कि आप हेमंत सोरेन की सरकार को उखाड़कर फेंक दीजिए और मोदी के नेतृत्व में झारखंड में भी भाजपा की सरकार बना दीजिए। मोदी 5 साल में ही झारखंड को नं. 1 राज्य बना देंगे।