जब से एससी-एसटी-ओबीसी समाज एकजुट हुआ, कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती चली गई: मोदी
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया
Photo: @BJP4India X account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 'मेरा बूथ सबसे मज़बूत' कार्यक्रम के अंतर्गत नमो ऐप के जरिए महाराष्ट्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोग महायुति सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल से बहुत प्रभावित हैं। मैं जहां-जहां गया हूं, मैंने यह प्यार देखा है। वे भी चाहते हैं कि अगले पांच साल यही सरकार रहनी चाहिए। महाराष्ट्र में गूंज रहा है- भाजप-महायुति आहे, तर गति आहे, महाराष्ट्राची प्रगति आहे।प्रधानमंत्री ने कहा कि महायुति सरकार समाज के हर वर्ग के सशक्तीकरण का प्रयास कर रही है। यही फर्क है, हमारी और अघाड़ी वालों की सरकार में और इस फर्क को लोग महसूस कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का विजन है कि हम मिलकर इतना विकास करें कि हर किसी को आगे बढ़ने का अवसर मिले। कांग्रेस को अपना इतिहास पता है। जब तक देश में एससी-एसटी-ओबीसी समाज जागरूक नहीं हुआ था, तब तक केंद्र में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब से एससी-एसटी-ओबीसी समाज एकजुट हुआ है, तब से कांग्रेस की स्थिति कमजोर होती चली गई। इसलिए कांग्रेस अब एससी-एसटी-ओबीसी समाज को इतना तोड़ देना चाहती है कि उसके खिलाफ कोई ताकत ही न बचे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता भाजपा के मजबूत सिपाही हैं। आप लोग मोदी के सीधे प्रतिनिधि हैं। लोग आपसे अपनी आशाएं, आकांक्षाएं बता कर आश्वस्त होते हैं। उन्हें लगता है कि आपसे बता दिया तो मोदी को बता दिया। मेरा भी प्रयास रहता है कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से जमीनी हकीकत मुझ तक पहुंचती रहे।