सिद्दरामय्या 19 नवंबर को 'बेंगलूरु टेक समिट' का उद्घाटन करेंगे
ऑस्ट्रेलिया इस कार्यक्रम का आधिकारिक भागीदार देश है
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या 19 नवंबर को यहां 27वें बेंगलूरु टेक समिट (बीटीएस) का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
इस तीन दिवसीय तकनीकी सम्मेलन का आयोजन कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और बीटी विभाग द्वारा किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया इस कार्यक्रम का आधिकारिक भागीदार देश है।अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। यहां गहन वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए स्विट्जरलैंड और फिनलैंड के साथ दो समझौता ज्ञापनों और शारजाह नवाचार प्राधिकरण (यूएई) के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा, 'इस साल, बेंगलूरु टेक समिट का विषय है- अनबाउंड होना, सीमाओं को तोड़ने की भावना को अपनाना और जो संभव है उसे फिर से परिभाषित करना। यह एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है, जहां विचार एकत्रित होते हैं, अभूतपूर्व प्रगति को बढ़ावा देते हैं और वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देते हैं।'
उन्होंने कहा कि कर्नाटक तकनीकी उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है, तथा नवाचार और विकास में अग्रणी के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत कर रहा है।'
उन्होंने कहा कि इस बार यह पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा, बेहतर, ज़्यादा प्रभावशाली और हरित होने जा रहा है। पहली बार, हमारे पास 33 वैश्विक नवाचार गठबंधन देशों के साथ-साथ सरकारी और निजी दोनों तरह के 15 से ज़्यादा देशों का एक विशाल प्रतिनिधिमंडल होगा।