उगता सूरज है महायुति, जो महाराष्ट्र को रोशनी देगी: जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के अक्कलकोट में चुनावी जनसभा को संबोधित किया

उगता सूरज है महायुति, जो महाराष्ट्र को रोशनी देगी: जेपी नड्डा

Photo: @BJP4India X account

बेलापुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को महाराष्ट्र के अक्कलकोट में पार्टी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ महायुति को जिताने का नहीं है, बल्कि मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है, उसमें कदम से कदम मिलाने और महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का चुनाव है।   

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया है। मोदी ने प्रो रिस्पॉन्सिव, प्रो रिस्पॉन्सिबल, अकाउंटेबल, रिपोर्ट कार्ड की राजनीति को आगे बढ़ाया है। बाला साहब ठाकरे ने कहा था कि अपनी पार्टी खत्म कर दूंगा, लेकिन कांग्रेस के साथ समझौता नहीं करूंगा, लेकिन आज उद्धव ठाकरे सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में जा बैठे हैं।

नड्डा ने बेलापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में महायुति और राजग ने एक नई संस्कृति, राजनीति की नई परिभाषा गढ़ी है। आज हमारी सरकार, 'जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था, वो भी किया है' — ऐसी राजनीति कर रही है।

नड्डा ने कहा कि महायुति, एक उगता सूरज है, जो महाराष्ट्र को रोशनी देगी, जबकि महाअघाड़ी महाराष्ट्र को अंधेरे में धकेल देने वाली है। महायुति, महाराष्ट्र के विकास के लिए कृत संकल्पित है, जबकि महाअघाड़ी आपकी तकलीफों को और बढ़ाएगी।

नड्डा ने कहा कि आज राहुल गांधी संविधान की पुस्तक लेकर घूमते हैं। उन्होंने संविधान को पढ़ा नहीं है, बस लेकर घूमते हैं, क्योंकि बाबा साहेब ने संविधान में लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आज कर्नाटक में प्राइवेट ठेकेदारों को टेंडर देने में भी मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण दे रही है। आज तेलंगाना में एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण को एक समुदाय विशेष को देने की साजिश रची जा रही है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download