अंबाला कैंट: अनिल विज ने बना ली शानदार बढ़त, दूसरे स्थान पर आईं ये निर्दलीय उम्मीदवार
चित्रा सरवारा को 46504 वोट मिल चुके हैं
Photo: anilvijambala FB Page
चंडीगढ़/दक्षिण भारत। हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में पिछड़ने के बाद अब अच्छी-खासी बढ़त बना ली है। वे 8751 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से उनका मुख्य मुकाबला चित्रा सरवारा से है, जो बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं। अब तक अनिल विज को 55255 वोट और चित्रा सरवारा को 46504 वोट मिल चुके हैं।यहां कांग्रेस तीसरे स्थान पर चली गई है। उसके उम्मीदवार परविंदर पाल को 13497 वोट मिल चुके हैं। वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार ओंकार सिंह को 2268 वोट, जननायक जनता पार्टी के अवतार सिंह को 725 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार धर्मेश सूद रिंकू को 709 वोट मिल चुके हैं।
यहां आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन भी उत्साहजनक नहीं रहा। उसकी उम्मीदवार राज कौर गिल को 488 वोट, युग तुलसी पार्टी के उम्मीदवार नवीन कुमार को 278 वोट और निर्दलीय नवीन बिडला को 209 वोट मिले हैं।
इसी तरह निर्दलीय उम्मीदवार जसविंदर गोलू को 142 वोट और सुनील वर्मा को 99 वोट मिले हैं। नोटा के खाते में 630 वोट आए हैं।