इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी में ईरान?

ईरानी अधिकारियों ने कहा​ कि प्रतिक्रिया कठोर, आनुपातिक और सुनियोजित होगी

इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की तैयारी में ईरान?

Photo: @Khamenei_fa X account

तेहरान/दक्षिण भारत। हालिया इजराइली कार्रवाई के खिलाफ ईरान बड़ा हमला करने की तैयारी में है। स्थानीय समाचार एजें​सी ने सूत्रों के हवाले से यह दावा किया है।

Dakshin Bharat at Google News
सूत्रों ने कहा कि ईरान किसी भी आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इजराइल को (ईरान के खिलाफ) किसी भी कदम का उचित जवाब मिलेगा।

बता दें कि शनिवार सुबह लोगों ने बताया कि ईरानी राजधानी में कई विस्फोटों की आवाजें सुनी गई थीं।

कुछ लोगों ने बताया कि विस्फोटों की आवाज तेहरान के पश्चिम में सुनी गई। विस्फोटों की आवाज़ें तेहरान के आसपास तीन स्थानों पर ईरानी सेना की हवाई सुरक्षा और इज़राइली सैन्य कार्रवाइयों के बीच हुई मुठभेड़ से संबंधित थीं।

ईरान ने एक अक्टूबर को हमास के राजनीतिक ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानिया, हिज्बुल्लाह के महासचिव सईद हसन नसरुल्लाह और आईआरजीसी के जनरल अब्बास निलफोरुशान की इजराइल द्वारा की गई हत्या का जवाब सैन्य और खुफिया ठिकानों पर 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलों से दिया।

ईरानी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इजराइल की किसी भी कार्रवाई पर तेहरान की प्रतिक्रिया कठोर, आनुपातिक और सुनियोजित होगी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download