इन्साफ में कठघरे में लाया जाएगा तहव्वुर राणा, विशेष लोक अभियोजक नियुक्त
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा ...

Photo: PixaBay
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्र ने मुंबई आतंकवादी हमला मामले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से संबंधित मामले की सुनवाई के लिए एक विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा है और उसके यहां जल्द पहुंचने की उम्मीद है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा कि अधिवक्ता नरेंद्र मान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मामले आरसी-04/2009/एनआईए/डीएलआई (मुंबई हमले) से संबंधित मुकदमे और अन्य मामलों के संचालन के लिए तीन साल तक विशेष सरकारी अभियोजक होंगे।अधिसूचना में कहा गया है, 'राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 (2008 का 34) की धारा 15 की उप-धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों के साथ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 18 की उप-धारा (8) के साथ प्रदत्त शक्तियों के तहत, केंद्र सरकार नरेंद्र मान, वकील को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से दिल्ली और अपीलीय न्यायालयों में एनआईए विशेष अदालतों के समक्ष एनआईए मामले आरसी -04/2009/एनआईए/डीएलआई से संबंधित परीक्षण और अन्य मामलों के संचालन के लिए विशेष सरकारी अभियोजक के रूप में नियुक्त करती है। इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए या उक्त मामले के परीक्षण के पूरा होने तक, जो भी पहले हो।'
About The Author
Related Posts
Latest News
