बाबा काशी विश्वनाथ को चढ़ाया 52 किलो का चांदी द्वार
On
बाबा काशी विश्वनाथ को चढ़ाया 52 किलो का चांदी द्वार
वाराणसी। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह के लिए एक भक्त ने शनिवार को ५२ किलोग्राम का ‘चांदी द्वार‘ भेंट किया है। चेन्नई निवासी सुब्बू सुंदरम एवं उनकी पत्नी अन्नपूर्णि ने अगस्तकुंडा स्थित नाटकोट में चांदी से बने द्वार का पूरे विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना की। इसके बाद दक्षिण भारतीय दंपति ने उसे लेकर एक शोभा यात्रा निकाली और मंदिर प्रशासन को सौंप दिया। पूजा-अर्चना एवं शोभा यात्रा में तमिलनाडु से आए उनके रिश्तेदारों, दोस्तों समेत करीब ़ढाई सौ श्रद्धालु शामिल हुए।
Tags: