दिल्ली हवाई अड्डा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

दिल्ली हवाई अड्डा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले साल अगस्त में दो विमानों के डैने आपस में टकराने की घटना में दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। इस घटना में एयर इंडिया और इथोपियन एयरलाइंस के विमानों के डैने आपस में टकरा गये थे। पिछले साल ९ अगस्त को त़डके दो बजकर १० मिनट पर हुई इस घटना की अंतिम जाँच रिपोर्ट डीजीसीए ने बुधवार को जारी की है। डायल पर एयरोनॉटिकल इंफॉर्मेशन पब्लिकेशन में प्रकाशन के बिना ही विमानों के लिए एड हॉक स्टैंड बनाने के वास्ते जरूरी कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही यह भी कहा गया है कि डायल के कर्मचारी के खिलाफ भी विमानों के स्टैंड आवंटन में खामी के लिए जरूरी कार्रवाई की जा सकती है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download