जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान बाबुल सुप्रियो सहित 11 लोगों के फोन चोरी
जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान बाबुल सुप्रियो सहित 11 लोगों के फोन चोरी
नई दिल्ली/भाषा। राजधानी दिल्ली में निगम बोध घाट पर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो सहित कम से कम 11 व्यक्तियों के फोन चोरी हो गए। यह बात पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कही है।
तिजारावाला ने ट्वीट करके शिकायत की है कि रविवार शाम उनका और सुप्रियो सहित 10 अन्य व्यक्तियों के मोबाइल फोन की चोरी हो गई है। उन्होंने कहा कि बहुत ही पीड़ादायक बात है कि मुक्ति स्थल पर भी कुछ नासमझ लोग मोबाइल, पर्स चुराने में लगे रहते हैं।एक अन्य ट्वीट में तिजारावाला ने कहा, दिल्ली पुलिस वाले बाबू मेरा फोन दिला दो..! अभी मेरे चोरी किए गए फोन में 3.11 बजे वोडाफोन का सिम डाला गया है। स्क्रीन शॉट में देख लो। मैंने आपको फोन की लोकेशन आदि सब भेज दी है। कृपया राजधानी की पुलिस की गरिमा बनी रहे ..इसी अपेक्षा के साथ।
वहीं, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले में एक शिकायत दर्ज कर ली गई है लेकिन कश्मीरी गेट पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है।