नए सेना प्रमुख के नेतृत्व में सेना के नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद: जनरल बिपिन रावत
नए सेना प्रमुख के नेतृत्व में सेना के नई ऊंचाइयों को छूने की उम्मीद: जनरल बिपिन रावत
नई दिल्ली/भाषा। निवर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उनके कार्यकाल के अंतिम तीन वर्ष में उनको पूरा सहयोग देने के लिए सेना के सभी सैनिकों और उनके परिवार का मंगलवार को आभार व्यक्त किया।
विदाई सलामी गारद के बाद जनरल रावत ने उम्मीद जताई कि नए सैन्य प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावणे के नेतृत्व में सेना नई ऊंचाइयों को छूएगी।"My solemn gratitude to all ranks, soldiers who have laid down their lives in line of duty, Veer Mata, Veer Nari & veterans. My compliments to soldiers on Northern, Western and Eastern front braving the icy cold winters".
-General Bipin Rawat#COAS
At Guard of Honour
31 Dec 19 pic.twitter.com/KmWoGmJh90— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 31, 2019
उनसे जब यह पूछा गया कि क्या सेना देश के सामने खड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए अब ज्यादा अच्छे से तैयार है, उन्होंने कहा, ‘हां, हम ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार हैं।’