कोविड-19: लोकपाल सदस्य जस्टिस अजय त्रिपाठी का एम्स में निधन

कोविड-19: लोकपाल सदस्य जस्टिस अजय त्रिपाठी का एम्स में निधन

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना वायरस से संक्रमित लोकपाल सदस्य जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी (62) का निधन हो गया। उनका दिल्ली स्थित एम्स के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था। उन्होंने शनिवार रात करीब नौ बजे दिल का दौरा पड़ने के बाद आखिरी सांस ली।

Dakshin Bharat at Google News
जस्टिस त्रिपाठी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश थे। वे पटना उच्च न्यायालय में जज रहे थे। वे लोकपाल के चार न्यायिक सदस्यों में थे। एक रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में लाया गया। वे यहां तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे।

जस्टिस त्रिपाठी अप्रैल के पहले हफ्ते से ही एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे जिसे कोविड-19 अस्पताल में बदल दिया गया। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या 39,980 तक पहुंच चुकी है। वहीं, मृतक संख्या 1,301 हो गई है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download