कश्मीर: आतंकी हमले में घायल मजदूर की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 6 हुई
कश्मीर: आतंकी हमले में घायल मजदूर की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 6 हुई
श्रीनगर/भाषा। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में हुए आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद इस हमले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
West Bengal: Family & friends of the five labourers (who were shot dead by terrorists in Kulgam, Jammu and Kashmir yesterday) in mourning in Murshidabad. pic.twitter.com/oeVbHxubnk— ANI (@ANI) October 30, 2019
पश्चिम बंगाल के पांच प्रवासी मजदूरों की मंगलवार को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कहा कि इस घटना में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि सभी पीड़ित पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के हैं।
Jammu and Kashmir: 5 non-Kashmiri labourers (from Murshidabad, West Bengal) were killed by terrorists in Kulgam yesterday. pic.twitter.com/oo8YgFsNFE
— ANI (@ANI) October 30, 2019
यह हमला उस समय हुआ, जब यूरोपीय संघ के सांसदों का एक शिष्टमंडल कश्मीर में स्थानीय लोगों से बात करने और संविधान के अनुच्छेद-370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिला विशेष दर्जा निरस्त होने के बाद उनके अनुभव जानने के लिए दो दिवसीय दौरे पर यहां आया है।