बदले गहलोत के सुर: ‘कोई विधायक मुझसे नाराज तो मेरी जिम्मेदारी है कि उसका निस्तारण करूं’

बदले गहलोत के सुर: ‘कोई विधायक मुझसे नाराज तो मेरी जिम्मेदारी है कि उसका निस्तारण करूं’

बदले गहलोत के सुर: ‘कोई विधायक मुझसे नाराज तो मेरी जिम्मेदारी है कि उसका निस्तारण करूं’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर/भाषा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि वह विधायकों की शिकायतों को दूर करने की कोशिश करेंगे। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अगर कोई विधायक मुझसे नाराज है तो यह मेरी जिम्मेदारी बनती है कि उसका निस्तारण करूं। मैं पहले भी ऐसा करता रहा हूं, अब भी करूंगा।’

Dakshin Bharat at Google News
यहां से जैसलमेर रवाना होने से पहले गहलोत ने कहा, ‘पार्टी एकजुट रहेगी और पांच साल शासन करेगी। अगला विधानसभा चुनाव भी जीतकर आएंगे हम।’ गहलोत ने कहा, ‘सरकार बहुमत में पहले थी आज भी है और कल भी रहेगी।’

उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने का पूरा षड्यंत्र किया लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी। गहलोत ने कहा कि यह सारी लड़ाई लोकतंत्र को बचाने की है।

तीन निर्दलीय विधायकों से मुलाकात
राजनीतिक घटनाक्रम के बीच तीन निर्दलीय विधायक मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले। निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला, सुरेश टांक व खुशवीर सिंह ने मुख्यमंत्री निवास में गहलोत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री गहलोत इसके बाद जैसलमेर पहुंचे जहां कांग्रेस व उसके समर्थक विधायक एक होटल में रुके हुए हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download