प. बंगाल: नादिया जिले में नहर की खुदाई के दौरान मिली प्राचीन तोप, देखने उमड़े लोग
On
प. बंगाल: नादिया जिले में नहर की खुदाई के दौरान मिली प्राचीन तोप, देखने उमड़े लोग
कल्याणी (प. बंगाल)/भाषा। नादिया जिले में एक नहर की खुदाई कर रहे श्रमिकों को एक तोप मिली है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।
हरिंघाटा के बीडीओ कृष्ण गोपाल धारा ने बताया कि यह तोप बहुत पुरानी है और इसकी लंबाई करीब चार फुट, दो इंच है। पीतल से बनी यह तोप नादिया जिले के हरिंघाटा में यमुना नहर से बुधवार को बरामद की गई।इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तोप को देखने के लिए जल्द ही मौके पर जमा हो गए। वे इस तोप की एक झलक देखने के लिए स्थानीय थाने के भी चक्कर लगा रहे थे।
हरिंघाटा थाना के क्षेत्र अधिकारी (आईसी) अशोकतरू मुखर्जी ने बताया, हमने इसे थाने में रखा है और पुरातत्व विभाग को सूचना दी है, ताकि विशेषज्ञ आएं और इसकी जांच करें।
उन्होंने बताया कि यह हरिंघाटा के दक्षिण राजापुर में मिली। मुखर्जी ने बताया कि यमुना नहर को दुरुस्त करने के लिए ये मजदूर जलाशय की खुदाई कर रहे थे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीति कर रही है कांग्रेस: जी किशन रेड्डी
30 Dec 2024 18:01:33
Photo: gkishanreddy FB Page