जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में आतंकी हमला, पुलिसकर्मी शहीद
On
पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की
श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इससे एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। वहीं, सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है।
इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया, ‘पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की।’उसने बताया, ‘इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।’
बताया गया कि घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है। इलाके की घेराबंदी की जा रही है।
Tags: