कर्नाटक में फंसे हुए लोगों के एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए मुफ्त बस सेवा
On
कर्नाटक में फंसे हुए लोगों के एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए मुफ्त बस सेवा
बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने कहा है कि राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे लोगों के एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए रविवार से मुफ्त बस सेवा शुरू की जाएगी। यह सेवा तीन दिन तक जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि इसका खर्च सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से मंगलवार तक जारी इस सेवा का लाभ उठाने और बस अड्डों पर भीड़ न लगाने की अपील की।मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ‘गरीब मजदूरों के हालात के मद्देनजर आज से तीन दिन तक कर्नाटक के विभिन्न जिलों और बेंगलूरु शहर से अपने घरों को जाने वाले लोगों के लिए केएसआरटीसी (कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम) की मुफ्त बस सेवा उपलब्ध रहेगी।’
सरकार को शिकायत मिली थी कि केएसआरटीसी का किराया बहुत महंगा है, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
Tags: