बेंगलूरु: हवाईअड्डे पर एक शटल बस खंभे से टकराई, 10 लोग घायल
घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया
By News Desk
On
प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई
बेंगलूरु/भाषा। शहर स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 से टर्मिनल-2 तक जा रही एक शटल बस रविवार सुबह एक खंभे से टकरा गई, जिससे इसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को छुट्टी दे दी गई।इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया, 18 जून को सुबह सवा पांच बजे बेंगलूरु हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 और टर्मिनल-2 के बीच चलने वाली एक शटल बस टर्मिनल-2 आगमन/निकास मार्ग के पास एक खंभे से टकरा गई, जिससे 10 लोगों को मामूली चोटें आईं। बस में चालक दल के दो सदस्यों सहित कुल 17 लोग सवार थे।
बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (बीआईएएल) के प्रवक्ता ने बयान में कहा, घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
About The Author
Related Posts
Latest News
पूर्वी लद्दाख: सैनिकों की वापसी पूरी, दीपावली पर होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान!
30 Oct 2024 18:37:12
जून 2020 में गलवान घाटी में हुई थी भीषण झड़प