लोकसभा चुनाव: द्रमुक ने 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
पार्टी ने चुनाव घोषणापत्र भी जारी किया
By News Desk
On
Photo: arivalayam FB page
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। उसने मौजूदा सांसदों में कनिमोझी, टीआर बालू और ए राजा को भी टिकट दिया है।
उसने बाकी 18 सीटें अपने सहयोगियों - कांग्रेस, वाम दलों और वीसीके समेत अन्य को आवंटित की हैं।पार्टी ने अपना घोषणापत्र भी जारी किया है। उसमें राज्यपालों की नियुक्ति और अनुच्छेद 356 को समाप्त करने जैसे अन्य मुद्दों को शामिल किया है।
द्रमुक ने जिन 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, उनमें से 11 नए चेहरे हैं। उसने दक्षिण चेन्नई के मौजूदा सांसद तमिझाची थंगापांडियन सहित तीन महिलाओं को भी टिकट दिए हैं।
पार्टी ने दयानिधि मारन, एस जगतरक्षकन, कलानिधि वीरासामी, कथिर आनंद और सीएन अन्नादुरई को भी सूची में शामिल किया है।