द्रमुक सिर्फ राजनीति के लिए नई शिक्षा नीति लाना चाहती थी, 90% कट-कॉपी-पेस्ट: के अन्नामलाई
उन्होंने कहा कि इसमें कोई नवाचार नहीं है, कोई नई सोच नहीं है
By News Desk
On
Photo: @annamalai_k X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने गुरुवार को राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि द्रमुक सरकार राज्य शिक्षा नीति लेकर आई है, क्योंकि उनका कहना है कि वे नई शिक्षा नीति का विरोध कर रहे हैं।के अन्नामलाई ने आरोप लगाया कि यह 90 प्रतिशत नई शिक्षा नीति का कट-कॉपी-पेस्ट संस्करण है।
उन्होंने कहा कि इसमें कोई नवाचार नहीं है, कोई नई सोच नहीं है। वे (द्रमुक) सिर्फ राजनीति के लिए नई शिक्षा नीति लाना चाहते थे।
के अन्नामलाई ने नीट के मुद्दे पर कहा कि नीट 2024 तमिलनाडु के लिए एक महान वर्ष है, क्योंकि 59 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
उन्होंने कहा कि नीट ने तमिलनाडु में साबित कर दिया है कि यह पिछड़े वर्गों, एससीटी/एसटी तथा सभी के लिए है।